आज जिस तरीके से प्रोढावस्था में हड्डी एवं जोरो का दर्द बढ़ता जा रहा है चाहे वह महिला हो या पुरुष यह एक गंभीर समस्या है, यह समस्या कुछ हद तक हमने ही उत्पन्न किया है तथाकथित पाश्चात्य संस्कृति के दिखावे में आकर, जब से हमने पारंपरिक सनातन संस्कृति से मुंह फेरना चालू किया है इस तरह की और भी गंभीर समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गया है। पहले यह समझते हैं कि आखिरकार प्रोढावस्था में हड्डी एवं जोरो में दर्द क्यों बढ़ रहा है।
- ‘Milk’ दूध जैसा दिखने वाला तरल पदार्थ है जो HF या जर्सी के बच्चे के लिए ही है, लेकिन इस आधुनिकता में हम मनुष्य भी इसका सेवन कर रहे हैं परिणाम स्वरूप हड्डी एवं जोड़ों में दर्द एवं और भी गंभीर समस्या का उत्पन्न होना।
- जर्सी,एछएफ से प्राप्त मिल्क और बहुत सारे पैकेट बंद मिल्क के अंदर जो प्रोटीन होता है वह है A1 प्रोटीन, यह प्रोटीन का हीं चैन है लेकिन इस प्रकार की प्रोटीन मनुष्य के लिए उपयोगी नहीं है। यह प्रोटीन शरीर के अंदर जाकर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है जिसके वजह से हड्डी एवं जोरो में दर्द होना शुरू हो जाता है। इस तरह जर्सी के मिल्क का सेवन करना शरीर के लिए नुकसानदायक है।
- बहुतसारे पैकेट बंद मिल्क को लंबे समय तक रखने के लिए या कहे तो लंबे समय में उपयोग में लेने के लिए इनके अंदर प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है और भी कई केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिससे यह मिल्क लंबे समय तक खराब ना हो। लेकिन जब इस प्रकार के मिल्क का सेवन किया जाता है तो इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है और हड्डी एवं जोरो मैं दर्द का भी संभावना बन जाता है, और भी कई घातक रोग हो सकता है इस प्रकार के मिल्क का सेवन करने से।
- ‘Milk’ जो जर्सी या HF से प्राप्त होता है इसके अंदर बीसीएम 7 एवं LDL होता है जो खून के अंदर जाकर कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है परिणाम स्वरूप शरीर में समस्या व हड्डी एवं जोरो में भयंकर दर्द।
अब इस समस्या का समाधान कैसे निकाला जाए, समाधान है अपनी पारंपरिक सनातन संस्कृति सभ्यता, हम कई हजारों साल पहले से भारतीय गाय का दूध सेवन करते आ रहे हैं हमें कभी भी इस प्रकार की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं होता था। आईए समझते हैं किस प्रकार भारतीय गाय का दूध इस समस्या का समाधान निकाल सकता है।
केवल और केवल भारतीय गाय के दूध में ही A2 प्रोटीन पाया जाता है यह प्रोटीन सुपाच्य होता है यह प्रोटीन शरीर के अंदर जाकर टूटे हुए कोशिकाओं का मरम्मत करता है जिसके फल स्वरुप हमारा शरीर सही होने लगता है और हड्डी एवं जोड़ों में दर्द का समस्या भी उत्पन्न नहीं होता है इसलिए भारतीय गाय के दूध का ही सेवन करना चाहिए जिससे हमें इस प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
- भारतीय गाय के दूध में HDL पाया जाता है जो खून के अंदर जाकर कोलेस्ट्रॉल को काम करता है फल स्वरुप ना कोई गंभीर समस्या और ना ही हड्डी एवं जोड़ों में दर्द की तकलीफ।
अतः अंधाधुन दिखावे में ना पड़े भारतीय सनातन संस्कृति के साथ जुड़े रहे, गाय माता एवं गोवंश की सेवा करें, भारतीय गाय के दूध का सेवन करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
वंदे गो मात्ररम, जय श्री राम, राधे -राधे, भारत माता की जय 🙏🙏