आज इस तथाकथित अत्याधुनिक समय में हर कोई दिखावे की होर में लगा हआ है, पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित होकर हु बहूं नकल करने की प्रयास में लगे हुए हैं। बिना इसके परिणाम को ध्यान में रखकर अंधाधुन नकल के पीछे दौड़ रहे हैं। आज जिस तरीके से कंक्रीट का पूरा विशाल जंगल धरती पर बिछाया जा रहा है ज्यादा समय नहीं लगेगा प्रकृति की व्यवस्था को अस्त व्यस्त होने में। आईए जानते हैं किस तरह आज मानव कंक्रीट का जाल बिछाकर स्वयं एवं सभी जीव जंतु एवं प्रकृति को खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है।
कंक्रीट का मकान बनाकर स्वयं, सभी प्राणियों एवं प्रकृति को तपना, कंक्रीट के मकान जल्दी गर्म हो जाते हैं फिर गर्मी से बचने के लिए भारी-भारी AC का प्रयोग करना, परिणाम अंदर ठंडा एवं बाहर भीषण गर्मी इसका दुष्प्रभाव सभी प्राणियों एवं प्रकृति पर पड़ता है।
कंक्रीट का लेयर जमीन पर बिछाने से धरती के अंदर ना तो पानी जा सकता है ना हीं हवा परिणाम स्वरूप धरती ताप्ती रहती है और प्रकृति में असंतुलन बन जाता है।
कंक्रीट का लेयर जमीन पर बिछाने से जमीन के अंदर पानी बिल्कुल भी नहीं जाता है जिससे जमीन का जलस्तर पाताल में जाने की संभावना बनी रहती है। जिसका सीधा असर जल चक्र पर पड़ता है आज हम देख सकते हैं बिना मौसम बारिश और बारिश के समय में कोई बारिश नहीं।
सीधा-सीधा माने तो आज इस भीषण गर्मी एवं पर्यावरण असंतुलन का मुख्य जिम्मेदार कंक्रीट से बिछाया गया यह जंगल ही है।
तो फिर इसका उपाय क्या है, उपाय है गोवंश, गोवंश से प्राप्त गोवर(गोबर )
आईए समझते हैं गोबर इस भीषण गर्मी एवं प्रकृति असंतुलन से कैसे बचै सकता है। गोबर के अंदर ऊष्मा रोधी गुण होता है, अर्थात यह किसी प्रकार की ऊर्जा को अंदर प्रवेश होने नहीं देता है। यदि हम कंक्रीट के जगह गोकृट का इस्तेमाल करें तो इससे बनने वाला उत्पाद कंक्रीट की तुलना मैं बहुत कम लागत में बन जाएगा और प्रकृति का भी नुकसान नहीं होगा।
आईए समझते हैं कैसे, जब गोबर से बने प्लास्टर को दीवाल पर या धरती पर लगाएंगे तो इससे होकर जल एवं वायु का प्रवेश होता रहेगा परिणाम स्वरूप धरती गर्म नहीं होगी, जलस्तर बना रहेगा।
सबसे महत्वपूर्ण हमें अपना कमरा ठंडा रखने के लिए भारी-भारी AC लगाने की जरूरत नहीं होगा जिसे पर्यावरण भी भीषण गर्मी से बचा रहेगा।
जमीन के अंदर पानी रिश्ता रहेगा कभी भी जल चक्र प्रभावित नहीं होगा। पर्यावरण में कभी असंतुलन नहीं बनेगा।
इस अत्याधुनिक समय में लोग आध्यात्मिकता को स्वीकार करना भी नहीं चाहते।लेकिन हमारे पूर्वज बहुत ही समझदार एवं बुद्धिजीवी थे इसलिए वह शुरू से ही अपने घरों एवं धरती पर गोबरमिट्टी का लेप लगाया करते थे। इसलिए अपने जड़ों से जुड़े रहें गोवंश की सेवा करें। यही मानव, सभी जीव जंतु एवं प्रकृति को बचा सकते हैं।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, वंदे गौ मात्ररम, जय श्री राम, राधे-राधे ,भारत माता की जय ।
🙏🙏🙏
1 thought on “धरती पर कंक्रीट बिछाने का दुष्प्रभाव/पर्यावरण एवं प्रकृति में असंतुलन।”